एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah ने सीरीज B फंडिंग राउंड में जुटाए 21 करोड़ डॉलर, वैल्यूएशन बढ़कर हो गई 2.8 अरब डॉलर

एडटेक सेगमेंट में निवेशकों का विश्वास फिर से लौट रहा है। लंबे वक्त के बाद बड़े इनवेस्टमेंट हो रहे हैं। 2023 में इनवेस्टमेंट में भारी गिरावट आई थी और ये 32.1 करोड़ डॉलर पर आ गए थे। 2021 में निवेश 4.1 अरब डॉलर के अपने पीक पर थे। मामूली रिकवरी के बावजूद, सेक्टर को अभी भी एक लंबा गैप भरना है।

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
टीचर से उद्यमी बने अलख पांडे ने 2016 में Physics Wallah को शुरू किया था।

Physics Wallah Funding: एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) ने अपने सीरीज बी फंडिंग राउंड को पूरा कर लिया है। स्टार्टअप ने इस राउंड में प्राइमरी और सेकेंडरी ट्रांजेक्शंस के माध्यम से 21 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। हॉर्नबिल कैपिटल की अगुवाई में इस राउंड में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ-साथ स्टार्टअप के मौजूदा निवेशकों GSV वेंचर्स और वेस्टब्रिज कैपिटल ने भी भाग लिया।

इस निवेश के साथ फिजिक्सवाला की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 2.8 अरब डॉलर हो गई है, जो इसकी पिछली वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर से 2.5 गुना अधिक है। टीचर से उद्यमी बने अलख पांडे ने 2016 में इस स्टार्टअप को शुरू किया था। इसने अपने पहले फंडिंग राउंड में वेस्टब्रिज और GSV वेंचर्स से 10.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

कितना है फिजिक्सवाला का रेवेन्यू


वित्त वर्ष 2023 में फिजिक्सवाला के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में तीन गुना वृद्धि देखी गई। स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 772 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह उछाल मुख्य रूप से कंपनी के ऑफलाइन शिक्षा में विस्तार से प्रेरित था। ऑफलाइन ऑपरेशंस इसके कुल रेवेन्यू में लगभग 45 प्रतिशत योगदान देते हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि एडटेक स्टार्टअप के पास अपने विस्तार को बढ़ावा देने के लिए बैंक में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक मौजूद हैं। यह विस्तार करने के लिए नई पूंजी का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करेगा।

ऋषभ पंत ने SaaS प्लेटफॉर्म TechJockey.com में लगाया पैसा, 2% हिस्सेदारी के बने मालिक

ऑफलाइन सेंटर्स में निवेश का फैसला रहा सही

अलख पांडेय का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 स्टार्टअप का सबसे अधिक पूर्ण EBITDA वर्ष होगा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू पहले ही 2.5 गुना बढ़ चुका है, और ऑफलाइन सेंटर्स में निवेश करने का उनका रणनीतिक फैसला अब फल दे रहा है। नई पूंजी के साथ फिजिक्सवाला अपने ऑपरेशंस को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने की योजना बना रहा है। स्टार्टअप का लक्ष्य भारत भर में छात्रों के लिए एक्सेसेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय शिक्षा केंद्र यानि माइक्रो हब स्थापित करना है। इसके साथ ही यह अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने के लिए समुदाय-संचालित शिक्षा प्लेटफार्म्स के साथ विलय की अपनी रणनीति को जारी रखेगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 20, 2024 2:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।