कई बार बड़ा आइडिया रोजाना की जिंदगी के अनुभव से सामने आता है। कुछ लोग उसे बिजनेस आइडिया में बदल देते हैं। गोपूल का आइडिया इसी तरह आकाश जाधव के दिमाग में आया था। नौकरी करते हुए उन्होंने इस आइडिया पर काम करना शुरू किया। इस बिजनेस आइडिया के कामयाब होने पर उन्होंने इसे फुल टाइम देने के लिए नौकरी छोड़ दी है। गोपूल की शुरुआत पिछले साल फरवरी में हुई थी। इस साल फरवरी में जाधव ने अपनी नौकरी छोड़ इस पर फोकस करना शुरू किया है। सबसे खास बात यह है कि उनका यह बिजनेस आइडिया आज हजारों लोगों के पैसे बचा रहा है। इनमें ज्यादातर हमारे और आपके जैसे आम लोग हैं, जिनके लिए हर पैसा अहम है।