Get App

BharatPe में अशनीर ग्रोवर की कितनी सैलरी थी, जानिए पति-पत्नी की सैलरी का पूरा हिसाब

ashneer Grover को साल 2022 में सैलरी के तौर पर 1.69 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। जबकि उनकी पत्नी और कंपनी की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल माधुरी जैन ग्रोवर को सैलरी के तौर पर 63 लाख रुपये का भुगतान किया गया था

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jan 27, 2023 पर 9:25 PM
BharatPe में अशनीर ग्रोवर की कितनी सैलरी थी, जानिए पति-पत्नी की सैलरी का पूरा हिसाब
ashneer Grover को साल 2022 में सैलरी के तौर पर 1.69 करोड़ रुपये का भुगतान किया था

फिनटेक कंपनी BharatPe ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि, कंपनी ने कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को साल 2022 में सैलरी के तौर पर 1.69 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। जबकि उनकी पत्नी और कंपनी की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल माधुरी जैन ग्रोवर को सैलरी के तौर पर 63 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।

पूर्व सीईओ को दी गई 2 करोड़ से ज्यादा की सैलरी

भारत पे ने यह भी बताया कि कंपनी ने पूर्व सीईओ सुहैल समीर को वित्त वर्ष 2022 में सैलरी के तौर पर 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। जबकि कंपनी के चेयरमैन और एसबीआई (SBI) के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को 21.4 लाख रुपये की सैलरी दी गई थी। बता दें कि कंपनी के सीईओ समीर सुहैल ने इस महीने यानी जनवरी की शुरुआत में ही अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान कंपनी के दूसरे प्रमुख मैनेजिंग कर्मचारियों को जैसे कि फाउंडर और बोर्ड मेंबर शाश्वत नाकरानी को 29.8 लाख रुपये की सैलरी दी गई थी। वहीं कंपनी के एक और बोर्ड मेंबर केवल हांडा को सैलरी के तौर पर 36 लाख रुपये दिए गए थे।

Shark Tank India 2: पीयूष बंसल ने जब आंत्रप्रेन्योर को दिया ब्लैंक चेक, कहा- 'जितने करोड़ चाहिए, भर लो'

सैलरी में शामिल नहीं है शेयरों से होने वाली कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें