Tamilnad Mercantile Bank Listing Strategy: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की आज घरेलू मार्केट में फीकी शुरुआत हुई। कानूनी चुनौतियों और मैनेजमेंट के लांग टर्म परफॉरमेंस पर पर्याप्त स्पष्टता के अभाव के चलते निवेशकों का रूझान फीका दिख रहा है। इसके शेयरों की आज 510 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर 2.94 फीसदी डिस्काउंट यानी 495 रुपये के भाव से शुरुआत हुई।
इस आईपीओ को ट्रैक करने वाले एनालिस्टों का अब कहना है कि लिस्टिंग गेन के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को इसमें आगे गिरावट होने पर बाहर निकल लेना चाहिए। वहीं लांग टर्म निवेशकों को अभी वेट एंड वॉच की सलाह दी गई है।
470 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह
स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना के मुताबिक जिन निवेशकों ने लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ में पैसे लगाए थे, वे 470 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। लांग टर्म के निवेशकों को अभी कुछ तिमाहियों का इंतजार करना चाहिए। इसके अलावा निवेशक किसी अन्य ऐसे बैंकिंग स्टॉक में निवेश का रास्ता चुन सकते हैं, जिसमें मैनेजमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड और प्रदर्शन स्पष्ट हो।
प्रोफिसिएंट इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया के मुताबिक लांग टर्म निवेशक तेजी का इंतजार कर सकते हैं क्योंकि निफ्टी बैंक में तेजी का रूझान दिख रहा है। डालमिया के मुताबिक लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक अपने रिस्क लेने की क्षमता के मुताबिक स्टॉप लॉस लगाकर होल्ड रख सकते हैं। वहीं मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे के मुताबिक जब भी प्रॉफिट की स्थिति बने, निवेशकों को इसे बुक कर लेना चाहिए।
इश्यू को मिला था शानदार रिस्पांस
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 6.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तमिल मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ 5-7 सितंबर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 823 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए 500-525 रुपये का प्राइस बैंड और 28 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था।
Tamilnad Mercantile Bank के बारे में डिटेल्स
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक करीब 100 साल पुराना बैंक है और इसकी स्थापना 1921 में हुई थी। यह बैंक माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs), किसानों और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराता है। 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके 509 ब्रांच और 50.8 ग्राहक हैं। तमिलनाडु मे 369 ब्रांच के अलावा यह बैंक देश के 15 अन्य राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में भी मौजूद है।
बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी उछलकर 821.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और ब्याज से होने वाली नेट इनकम 18 फीसदी की उछाल के साथ 1815.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।