Get App

TCS ने पहली तिमाही में पूरी की एनुअल इंक्रीमेंट प्रोसेस, जानिए कंपनी के चीफ HR ऑफिसर ने क्या कहा

TCS ने आज 11 जुलाई को अपनी पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में शुद्ध आधार पर 5,452 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा। इससे पहले लगातार 4 तिमाही में कंपनी के वर्कफोर्स में गिरावट आई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2024 पर 6:23 PM
TCS ने पहली तिमाही में पूरी की एनुअल इंक्रीमेंट प्रोसेस, जानिए कंपनी के चीफ HR ऑफिसर ने क्या कहा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही तक FY25 के लिए अपनी एनुअल इंक्रीमेंट प्रोसेस पूरी कर ली है।

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही तक FY25 के लिए अपनी एनुअल इंक्रीमेंट प्रोसेस पूरी कर ली है। यह जानकारी कंपनी के चीफ HR ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने दी। अप्रैल में चौथी तिमाही के अर्निंग कॉन्फ्रेंस के दौरान लक्कड़ ने कहा था कि कंपनी 1 अप्रैल से टॉप या एक्सेप्शनल परफॉर्म करने वालों के लिए डबल डिजिट हाइक के साथ 4-5 फीसदी की रेंज में वेतन वृद्धि शुरू करेगी। टीसीएस आमतौर पर एक्सेप्शनल परफॉर्म करने वालों को करीब 12-15 फीसदी एनुअल इंक्रीमेंट देती है।

TCS के चीफ HR ऑफिसर का बयान

एक बयान में लक्कड़ ने कहा, "मुझे हमारी एनुअल इंक्रीमेंट प्रोसेस के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एम्प्लॉई इंगेजमेंट और डेवलपमेंट पर हमारे लगातार फोकस से हमने इंडस्ट्री में मजबूत बिजनेस परफॉर्मेंस किया, साथ ही नेट हेडकाउंट में वृद्धि बेहद संतुष्टि की बात है।"

बता दें कि टीसीएस ने आज 11 जुलाई को अपनी पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में शुद्ध आधार पर 5,452 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा। इससे पहले लगातार 4 तिमाही में कंपनी के वर्कफोर्स में गिरावट आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें