भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही तक FY25 के लिए अपनी एनुअल इंक्रीमेंट प्रोसेस पूरी कर ली है। यह जानकारी कंपनी के चीफ HR ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने दी। अप्रैल में चौथी तिमाही के अर्निंग कॉन्फ्रेंस के दौरान लक्कड़ ने कहा था कि कंपनी 1 अप्रैल से टॉप या एक्सेप्शनल परफॉर्म करने वालों के लिए डबल डिजिट हाइक के साथ 4-5 फीसदी की रेंज में वेतन वृद्धि शुरू करेगी। टीसीएस आमतौर पर एक्सेप्शनल परफॉर्म करने वालों को करीब 12-15 फीसदी एनुअल इंक्रीमेंट देती है।
