Credit Cards

Tata Group को मिला देश के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड का खिताब, Infosys और LIC समेत अन्य कंपनियों की क्या है स्थिति

दिलचस्प बात यह है कि 7.5 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एयरटेल रैंकिंग में जियो ग्रुप से आगे रही। Jio और Airtel पिछले साल 5G लॉन्च होने के बाद से भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। Jio Group इस रैंकिंग में 11वें नंबर पर रहा, जबकि उसकी पेरेंट कंपनी Reliance Group पांचवें स्थान पर रही

अपडेटेड Jun 07, 2023 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
टाटा ग्रुप (Tata Group) एक बार फिर देश के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड के रूप में उभरा है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) एक बार फिर देश के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड के रूप में उभरा है। 26.38 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ टाटा ग्रुप ने यह उपलब्धि हासिल की है। यह नई रैंकिंग ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) ने जारी की है। ग्रुप की वैल्यू में 2022 की तुलना में 2023 में 10.3 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। इसके साथ ही यह 25 अरब डॉलर से अधिक के वैल्यूएशन वाला एकमात्र भारतीय ब्रांड बन गया है। खास बात यह है कि टाटा ग्रुप एकमात्र भारतीय ब्रांड है जो ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 2023 के टॉप 100 में शामिल हैं।

ब्रांड फाइनेंस के डायरेक्टर ने क्या कहा?

ब्रांड फाइनेंस के डायरेक्टर सावियो डिसूजा ने कहा, "पिछले 2 सालों में टाटा ग्रुप ने अहम स्ट्रेटेजिक बदलाव किया है, डिजिटलीकरण को अपनाया है और अपने डायवर्स पोर्टफोलियो में टेक्नोलॉजी के पावर का इस्तेमाल किया है। ग्रुप लंबे समय से कम्युनिटी वेलफेयर और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने में आगे रहा है।"


इंफोसिस और एलआईसी की क्या है स्थिति

ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 2023 के अनुसार, इंफोसिस ने 13 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद 9.7 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का स्थान का रहा।

एयरटेल जियो ग्रुप से आगे

दिलचस्प बात यह है कि 7.5 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एयरटेल रैंकिंग में जियो ग्रुप से आगे रही। Jio और Airtel पिछले साल 5G लॉन्च होने के बाद से भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। Jio Group इस रैंकिंग में 11वें नंबर पर रहा, जबकि उसकी पेरेंट कंपनी Reliance Group 7.35 अरब डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर रही।

बैंकों में SBI सबसे आगे

बैंकों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक 7.33 अरब डॉलर है। इसके बाद HDFC बैंक और ICICI बैंक का स्थान रहा। ऑटो, मेटल, बिल्डिंग मटेरियल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनियों की ब्रांड वैल्यू में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई।

मेटल और ऑटो सेक्टर

रिपोर्ट में कहा गया है, "मेटल सेक्टर में टाटा स्टील, हिंडाल्को और वेदांता जैसे ब्रांडों ने पिछले एक साल में भारत में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और ग्रीनफील्ड निवेश में अच्छी ग्रोथ दिखाई है।" रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra Auto, Tata Motors, और Maruti Suzuki में भी डबल डिजिट ब्रांड वैल्यू ग्रोथ देखी गई। ताज होटल ने ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक विस्तार के माध्यम से बेहतर फाइनेंशियल ग्रोथ दर्ज की है। इसके अलावा, Raymond भारत में सबसे वैल्यूएबल कपड़ों के ब्रांड के रूप में उभरा, जिसकी ब्रांड वैल्यू 83.2 फीसदी बढ़कर 27.3 करोड़ डॉलर हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।