iPhone मेकर एप्पल (Apple) भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है। इस अवसर को भुनाने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) ने भारत में एक नया आईफोन असेंबली प्लांट लगाने का प्लान किया है। यह भारत में सबसे बड़े आईफोन असेंबली प्लांट में से एक होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि टाटा ग्रुप, तमिलनाडु के होसुर में यह फैक्ट्री लगाना चाहता है। कहा जा रहा है कि इस प्लांट में लगभग 20 असेंबली लाइनें होंगी और दो वर्षों के अंदर 50,000 कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। साइट को 12 से 18 महीने में चालू करने का लक्ष्य है।
यह प्लांट सप्लाई चेन को स्थानीय बनाने और टाटा के साथ साझेदारी को मजबूत करने के एप्पल के प्रयासों को बढ़ावा देगा। एप्पल की एक आईफोन फैक्ट्री पहले से कर्नाटक में है, जिसे टाटा ने विस्ट्रॉन से खरीद लिया है।
विस्ट्रॉन वाले प्लांट से हो सकता है बड़ा
Apple भारत, थाइलैंड, मलेशिया और अन्य जगहों पर असेंबली और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ काम करके चीन से बाहर अपने ऑपरेशंस में विविधता ला रही है। नया प्लांट मिड साइज का होगा। इसके टाटा द्वारा विस्ट्रॉन से खरीदे गए प्लांट से बड़ा होने की संभावना है। विस्ट्रॉन से खरीदे गए प्लांट में 10,000 से अधिक लोग काम कर रहे हैं। हालांकि नया प्लांट फॉक्सकॉन की चीन स्थिति सबसे बड़ी iPhone फैक्ट्रियों से छोटा होगा।
होसुर में मौजूदा प्लांट में बढ़ाई हायरिंग
टाटा ग्रुप ने एप्पल के साथ अपने कारोबार को बढ़ाने और नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के अपने पारंपरिक व्यवसायों से आगे बढ़ने के लिए अन्य कदम उठाए हैं। ग्रुप ने होसुर में अपनी मौजूदा फैसिलिटी में हायरिंग को बढ़ा दिया है, जहां यह आईफोन एनक्लोजर या मेटल केसिंग का उत्पादन करता है। टाटा ने यह भी कहा है कि वह एप्पल प्रोडक्ट्स पर केंद्रित 100 रिटेल स्टोर लॉन्च करेगा। अपनी ओर से Apple ने देश में दो स्टोर खोले हैं और तीन और स्टोर खोलने की योजना बना रही है।