Get App

Tata Motors Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 63% घटा, कमाई 2.5% गिरी

Tata Motors Q1 Results: मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 100441 करोड़ रुपये के रहे। EBITDA 9700 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 5:50 PM
Tata Motors Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 63% घटा, कमाई 2.5% गिरी
Tata Motors का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 104407 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Tata Motors June Quarter Results: टाटा मोटर्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62.6 प्रतिशत कम रहा। यह 3924 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले मुनाफा 10514 करोड़ रुपये था। मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 104407 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 107,102 करोड़ रुपये से 2.5 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 100441 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 99890 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9700 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन 480 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ 9.2 प्रतिशत हो गया।

JLR का रेवेन्यू 9 प्रतिशत गिरा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून 2025 तिमाही में जगुआर लैंड रोवर का रेवन्यू सालाना आधार पर 9.2 प्रतिशत गिरकर 660.4 करोड़ पाउंड पर आ गया। इसी तरह कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में रेवेन्यू 4.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17009 करोड़ रुपये और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में 8.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10877 करोड़ रुपये रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें