Tata Motors June Quarter Results: टाटा मोटर्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62.6 प्रतिशत कम रहा। यह 3924 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले मुनाफा 10514 करोड़ रुपये था। मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 104407 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 107,102 करोड़ रुपये से 2.5 प्रतिशत कम है।