Get App

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट! डिमर्जर के बाद 40% तक टूटा स्टॉक

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयर 14 अक्टूबर को NSE पर 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले, जो स्टॉक एक्सचेंजों पर एक विशेष प्री-ओपन सत्र के बाद पिछले क्लोजिंग प्राइस से 39.5 प्रतिशत (या 260.75 रुपये प्रति शेयर) की गिरावट को दर्शाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 1:26 PM
Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट! डिमर्जर के बाद 40% तक टूटा स्टॉक
टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट! डिमर्जर के बाद 40% तक टूटा स्टॉक

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयर 14 अक्टूबर को NSE पर 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले, जो स्टॉक एक्सचेंजों पर एक विशेष प्री-ओपन सत्र के बाद पिछले क्लोजिंग प्राइस से 39.5 प्रतिशत (या 260.75 रुपये प्रति शेयर) की गिरावट को दर्शाता है। अब शेयर अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर (विभाजन) के बाद किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने अपने डिमर्ज हुए कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में शेयर प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने हेतु 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया था। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड तिथि तक टाटा मोटर्स के शेयर रखने वाले निवेशक विभाजन योजना के लिए पात्र होंगे। इन शेयरधारकों को टाटा मोटर्स के अपने प्रत्येक एक शेयर के बदले डिमर्ज यूनिट का एक शेयर मिलेगा।

टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) के शेयरों का कारोबार नवंबर में BSE और NSE पर शुरू होने की संभावना है। यह विभाजन 1 अक्टूबर से प्रभावी हो चुका है। स्टॉक समायोजन आज हुआ।

टाटा मोटर्स डिमर्जर के बारे में:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें