Tata Power के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने बताया पूरा फ्यूचर प्लान, कहा-FY25 में 20000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी

प्रवीर सिन्हा ने बताया कि टाटा पावर कंपनी ने पिछले चार साल में क्षमता बढ़ाने पर 40,000 करोड़ रुपये निवेश किया है। इसके नतीजे अगले 12 से 18 महीनों में दिखने लगेंगे। कंपनी FY25 में भी 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है

अपडेटेड May 10, 2024 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
प्रवीर सिन्हा ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी में हमारी उत्पादन क्षमता 4.5 गीगावाट्स है। 5.5 गीगावाट्स पर काम चल रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टाटा पावर के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ प्रवीर सिन्हा का मानना है कि कंपनी ने पिछले 12 महीनों में जो निवेश किया है, उसके नतीजे अगले 12-18 महीनों में दिखने शुरू हो जाएंगे। मनीकंट्रोल ने कंपनी की स्ट्रेटेजी के बारे में विस्तार से जानने के लिए सिन्हा से बातचीत की। उनसे कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट के प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस की लिस्टिंग के बारे में भी पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

    इस वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ निवेश का प्लान

    कंपनी के इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में प्रवीर सिन्हा (Praveer Sinha) ने कहा कि टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) ने क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले चार साल में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। FY25 कंपनी और 20,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने जा रही है। इसमें से करीब आधा निवेश रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) में होगा।


    टाटा पावर ने लगातार प्रॉफिट में ग्रोथ दिखाई है

    टाटा पावर के लिए बेहतर कारोबारी संभावनाओं के बारे में बताते हुए सिन्हा ने कहा कि मार्च तिमाही लगातार 18वीं तिमाही है, जब कंपनी ने प्रॉफिट में ग्रोथ दिखाई है। पिछले तीन साल में पावर की मांग में जबर्दस्त उछाल आया है। सिर्फ बीते दो महीनों में मांग 10 फीसदी बढ गई है। उम्मीद है कि इस साल पावर की डिमांड में अच्छी ग्रोथ दिखेगी। इसकी कई वजहे हैं। इंस्ट्रियल एक्टिविटी बढ़ रही हैं। गर्मी ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई है। टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी एयर कंडिशनर का इस्तेमाल बढ़ रहा है।

    बढ़ती मांग को देखते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस

    उन्होंने बताया कि पावर की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा पावर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। रिन्यूएबल एनर्जी में हमारी उत्पादन क्षमता 4.5 गीगावाट्स है। 5.5 गीगावाट्स पर काम चल रहा है। इसके अगले 24 घंटों में तैयार हो जाने की उम्मीद है। रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरत को देखते हुए नई ट्रांसमिशन लाइन बन रही हैं। पिछले साल टाटा पावर ने दो आर्डर हासिल किए थे। सभी चार प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी की उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ ट्रांसमिशन फैसिलिटी का विस्तार भी जरूरी है। टाटा पावर की इसमें बड़ी भूमिका होगी।

    मुंबई में कंपनी बढ़ा रही ट्रांसमिशन नेटवर्क

    टाटा पावर के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट के बारे में सिन्हा ने कहा कि मुख्य चार सेगमेंट-जेनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और रिन्यूएबल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जेनरेशन बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऑपरेशनल पैरामीटर पर हर साल इसमें सुधार आ रहा है। ट्रांसमिशन में कंपनी के सभी नेटवर्क्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। मुंबई में कैपिसिटी काफी बढ़ाई गई है। कंपनी मुंबई में नेटवर्क बढ़ा रही है।

    यह भी पढ़ें: Asian Paints के Q4 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, रेटिंग और टारगेट प्राइस पर क्या रुख

    रिन्यूएबल बिजनेस का शानदार प्रदर्शन

    रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस ने भी अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने 4 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी की फैसिलिटी तैयार कर दी है। मॉड्यूल प्लांट्स में ऑपरेशन शुरू हो गया है। सेल प्लांट अगले महीने ऑपरेशनल हो जाएगा। सितंबर में यह अपनी पूरी क्षमता तक उत्पादन करने लगेगा। इसके नतीजे अगले 12 से 18 महीनों में दिखने लगेंगे।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 10, 2024 1:55 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।