टाटा पावर के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ प्रवीर सिन्हा का मानना है कि कंपनी ने पिछले 12 महीनों में जो निवेश किया है, उसके नतीजे अगले 12-18 महीनों में दिखने शुरू हो जाएंगे। मनीकंट्रोल ने कंपनी की स्ट्रेटेजी के बारे में विस्तार से जानने के लिए सिन्हा से बातचीत की। उनसे कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट के प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस की लिस्टिंग के बारे में भी पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।