कोरोना महामारी के चलते कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी। हालांकि, अब जब स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है तो कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कह रही हैं। इसके अलावा, कई कंपनियों ने हाइब्रिड कल्चर को अपनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS ने घर से काम कर रहे अपने 5 लाख कर्मचारियों को तुरंत ऑफिस में रिपोर्ट करने को लेकर वार्निंग दी है। कंपनी ने हाल ही में कहा कि वे उन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो कार्यालय से काम करने के कंपनी के आदेश का पालन नहीं करते हैं।