देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी ने 10.2 अरब डॉलर की मजबूत ऑर्डर बुक की सूचना दी है। पहली तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्च वैल्यू (TCV) सालाना आधार पर 24.39 फीसदी बढ़ा है, जबकि FY23 की पहली तिमाही में यह 8.2 अरब डॉलर था। पिछली तिमाही में TCV 10 अरब डॉलर थी। यह ग्रोथ यूके मार्केट से प्रेरित थी जो कॉस्टेंट करेंसी (CC) के संदर्भ में लगभग 16.1 फीसदी की दर से बढ़ी।