Credit Cards

TCS Q1 Results Preview: आज आएंगी टीसीएस के तिमाही नतीजे, मार्केट को ऐसी है उम्मीदें

TCS Q1FY26 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस आज चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी कर सकती है। मार्केट का अनुमान है कि तिमाही आधार पर इस बार नतीजे थोड़े बेहतर हो सकते हैं

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
TCS का स्टॉक 9 जुलाई को 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,386 रुपये पर बंद हुआ।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आज 10 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो जाएगा। टीसीएस टाटा समूह की कंपनी है। यह इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी भी है। टीसीएस के रिजल्ट्स पर मार्केट की करीबी नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इससे इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में आईटी इंडस्ट्री के प्रदर्शन के बारे में संकेत मिलेंगे।

    रेवेन्यू ग्रोथ में आ सकती है थोड़ी कमी

    जून तिमाही में TCS की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी घटने (कंस्टैंट करेंसी में) का अनुमान है। हालांकि, डॉलर में यह इसके 0.6 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। रुपये में कंपनी का रेवेन्यू 0.4 फीसदी घटकर 64,206 करोड़ रुपये रह सकता है।


    EBIT मार्जिन करीब स्थिर रह सकता है

    जून तिमाही में कंपनी का EBIT 15,623 करोड़ रुपये रह सकता है। यह मार्च तिमाही से थोड़ा ज्यादा रह सकता है। मार्च तिमाही में कंपनी का EBIT 15,601 करोड़ रुपये था। EBIT मार्जिन 24.3 फीसदी रहने का अनुमान है, जो मार्च तिमाही में 24.2 फीसदी था। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी घटकर 12,127 करोड़ रुपये रह सकता है। मार्च तिमाही में 12,214 करोड़ रुपये था।

    FY26 के गाइडेंस पर होंगी करीबी नजरें

    इनवेस्टर्स की करीबी नजरें टीसीएस के FY26 के गाइडेंस पर होगी। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में इंटरनेशनल बिजनेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। कंपनी ने हाल में BSNL के साथ एक बड़ी डील की है। अभी यह पता नहीं है कि इससे कंपनी को कब रेवेन्यू होना शुरू होगा। कंपनी ने एंप्लॉयीज की सैलरी में इंक्रीमेंट पहली तिमाही में नहीं किया। इसलिए जून तिमाही के नतीजों पर एंप्लॉयीज कॉस्ट में ज्यादा वृद्धि की उम्मीद नहीं है। कंपनी अपना EBIT मार्जिन बढ़ाकर 26-28 फीसदी करना चाहती है। इनवेस्टर्स यह जानना चाहेंगे कि कंपनी कब तक इस टारगेट को हासिल करती है।

    यह भी पढ़ें: LICHF Stocks: बीते एक साल में 22 फीसदी फिसला स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

    हायरिंग FY25 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रह सकती है

    कंपनी के हायरिंग प्लान पर भी मार्केट की नजरें होंगी। कंपनी ने मार्च तिमाही में कहा था कि FY26 में हायरिंग FY25 के बराबर या थोड़ी ज्यादा रह सकती है। FY25 में कंपनी 42,000 फ्रेशर्स की हायरिंग की थी। इनवेस्टर्स मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल वर्टिकल के प्रदर्शन के बारे में भी जानना चाहेंगे। हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

    इस साल 18 फीसदी गिरा है टीसीएस का स्टॉक

    TCS का स्टॉक 9 जुलाई को 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,386 रुपये पर बंद हुआ। 2025 में टीसीएस के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस साल यह करीब 18 फीसदी गिरा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।