एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के भारत के लिए कंट्री हेड प्रशांत मेनन (Prashanth Menon) ने इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले 9 साल से कंपनी के साथ थे। उनका इस्तीफा ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब टेस्ला भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि टेस्ला की चीन की टीम्स कंपनी के इंडिया ऑपरेशंस की देखरेख करेंगी। कहा गया है कि कंपनी में मेनन की जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
