Get App

Tesla India के हेड प्रशांत मेनन ने दिया इस्तीफा, बोर्ड के चेयरमैन के पद से भी हटे

Tesla ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी में मेनन की जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। भारत में एंट्री को लेकर टेस्ला ने भारत में स्टोर, सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर्स सहित करीब 2 दर्जन मिड लेवल जॉब पोस्ट की हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 08, 2025 पर 4:22 PM
Tesla India के हेड प्रशांत मेनन ने दिया इस्तीफा, बोर्ड के चेयरमैन के पद से भी हटे
मेनन को जुलाई 2021 में वेंकटरंगम श्रीराम के स्थान पर टेस्ला का कंट्री मैनेजर-इंडिया नियुक्त किया गया था।

एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के भारत के लिए कंट्री हेड प्रशांत मेनन (Prashanth Menon) ने इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले 9 साल से कंपनी के साथ थे। उनका इस्तीफा ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब टेस्ला भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि टेस्ला की चीन की टीम्स कंपनी के इंडिया ऑपरेशंस की देखरेख करेंगी। कहा गया है कि कंपनी में मेनन की जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत मेनन टेस्ला इंडिया के बोर्ड के चेयरमैन के पद से भी हट रहे हैं। वह पिछले 4 साल से कंपनी में इंडिया ऑपरेशंस देख रहे थे। मेनन को जुलाई 2021 में वेंकटरंगम श्रीराम के स्थान पर टेस्ला का कंट्री मैनेजर-इंडिया नियुक्त किया गया था। इससे पहले, मेनन ने टेस्ला यूएस में कॉस्ट, प्रोसेस और रेगुलेटरी उपायों के सलाहकार निदेशक के रूप में काम किया था।

इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का दिया हवाला

मेनन ने अपने जाने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। हालांकि, टेस्ला ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी के बोर्ड के चेयरमैन के रूप में, मेनन ने कंपनी के भारतीय बाजार में प्रवेश की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों में 2021 में पुणे में एक ऑफिस खोलना और टेस्ला के शुरुआती शोरूम लीज को सिक्योर करना शामिल रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें