Tesla News: टेस्ला की सस्ते कार बनाने वाली काफी लंबे समय से चल रही योजनाओं में से एक अपने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y की अमेरिका में बनी और कम से कम फीचर वाला वर्जन लाने की है। हालांकि न्यूज एजेंसी रायटर्स को अब तीन सूत्रों से पता चला है कि इसका प्रोडक्शन शुरू होने में ही देरी हो गई है। टेस्ला ने इस वर्ष की पहली छमाही में सस्ती वाहन पेश करने का वादा किया था, जिससे बिक्री में गिरावट पर लगाम लगती। हालांकि अभी तक इसका उत्पादन शुरू नहीं हुआ है और इस देरी की वजह के बारे में कुछ सामने नहीं आया है।