TCS Share Price: टाटा ग्रुप जाना-माना नाम है और इसकी कंपनियों को निवेश के लिए भरोसेमंद माना जाता है। इस ग्रुप की एक कंपनी टीसीएस (TCS) ने निवेशकों को अब तक करीब 2500 फीसदी रिटर्न दिया है। 27 अगस्त 2004 को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर 120.29 रुपये के भाव पर थे जो आज बढ़कर बीएसई पर 3120.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है यानी कि इसने 18 वर्षों में निवेशकों की पूंजी करीब 26 गुना बढ़ाई है।
हालांकि इस साल की बात करें तो इसके भाव 18 फीसदी से अधिक टूटे हैं। ऐसे में निवेशकों को उलझन है कि आगे निवेश को लेकर कैसी स्ट्रैटजी बनाई जाए। इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी इसके भाव 16 फीसदी तक उछल सकते हैं। एनालिस्टों ने इसमें निवेश के लिए 3620 रुपये के टारगेट प्राइस पर ऐड रेटिंग दी है।
एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव
टीसीएस की डील पाइपलाइन मजबूत है और दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में नए सौदों को लेकर रूझान पॉजिटिव बना हुआ है । इसके अलावा बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) वर्टिकल में इसकी मजबूत स्थिति और क्लाउड प्लेटफॉर्म के दम पर मजबूत वैश्विक उपस्थिति के चलते टीसीएस का कारोबार दमदार रहने के आसार हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में डॉलर टर्म में 9.9 फीसदी और वित्त वर्ष 2024 में 10.1 फीसदी की दर से बढ़ सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे ऐड रेटिंग दी है और इसमें निवेश के लिए 3620 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
27% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
टीसीएस के शेयर इस साल 18 जनवरी 2022 को 4045.50 रुपये पर 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। हालांकि इसके बाद इसके शेयरों में वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के चलते दबाव दिखा और 15 जुलाई 2022 को यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 2953 रुपये के भाव पर फिसल गया। इसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 5 फीसदी तक मजबूत हो चुका है। हालांकि इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टारगेट प्राइस के मुताबिक अभी यह 16 फीसदी और मजबूत हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।