Credit Cards

Twitter-Musk Deal: ट्विटर डील में फिर आगे बढ़ सकते हैं मस्क, खुलासे पर शेयरों में 22% की तेजी, Tesla में भी हलचल

Twitter-Musk Deal: एलन मस्क एक बार फिर ट्विटर के साथ डील पर आगे बढ़ सकते हैं। इसका असर ट्विटर और टेस्ला दोनों के शेयरों पर दिख रहा है

अपडेटेड Oct 05, 2022 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का सौदा किया था।

Twitter-Musk Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर ट्विटर डील पर आगे बढ़ सकते हैं। मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का एक बार फिर प्रस्ताव रखा है। सौदे के तहत मस्क 54.20 डॉलर के भाव पर शेयर खरीद सकते हैं।

इसका खुलासा मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग से हुआ है। ट्विटर के मुताबिक उसे लेटर मिल चुका है। यह जानकारी सामने आते ही Twitter के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई और इसमें 22 फीसदी से अधिक तेजी का रूझान दिखा। हालांकि इसी दौरान मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट दिखी।

Electronics Mart IPO:  पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हुआ इश्यू, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत


शुक्रवार तक हो सकता है सौदा

सीएनबीसी को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तक मस्क के साथ ट्विटर की डील हो सकती है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के पास सोमवार को एक लेटर भेजा था जिसमें उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 25 अप्रैल को जो सौदा हुआ था, उस पर फिर आगे बढ़ने की बात कही थी। 25 अप्रैल को ही इस सौदे का सार्वजनिक खुलासा हुआ था।

Suzlon राइट इश्यू के पहले इसी हफ्ते कर सकती है नए CMD के नाम का ऐलान: सूत्र

मस्क और ट्विटर के बीच सौदे में काफी उतार-चढ़ाव

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का सौदा किया था। यह सौदा करीब 4400 करोड़ डॉलर का था। हालांकि उसके बाद जुलाई में उन्होंने सौदे से बाहर रहने का इरादा जताया। मस्क ने इसकी वजह ट्विटर के बॉट्स की गलत जानकारी को बताया। मस्क का कहना था कि ट्विटर बॉट्स की संख्या को लेकर गलत जानकारी दे रही है। हालांकि ट्विटर ने इस पर जवाब दिया कि मस्क इसे लेकर गलत व्याख्या कर रहे हैं और वह ट्विटर पर फर्जी खातों और बॉट्स की गणना के तरीके को सही नहीं समझने के चलते ऐसा हुआ है।

ट्विटर ने मस्क के सभी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मस्क सिर्फ इस सौदे से बाहर निकलने का रास्ता देख रहे हैं। मस्क के पीछे हटने पर ट्विटर ने कानूनी रास्ता का सहारा लिया और 17 अक्टूबर को इसे लेकर डेलवेयर चांसरी कोर्ट में एक ट्रॉयल भी होने वाला है। मस्क इस ट्रॉयल डेट को आगे खिसकाना चाहते थे लेकिन डेलवेयर के चांसलर ने इसे खारिज कर दिया क्योंकि इससे ट्विटर को भरपाई न हो सकने वाला नुकसान होता।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।