UK Inflation Rate: ब्रिटेन में महंगाई ने 41 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अक्टूबर महीने में ब्रिटेन की महंगाई दर (Inflation Rate) 11.1% रही। यह साल 1981 के बाद से अब तक का इसका सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले सितंबर में ब्रिटेन (Britain) की महंगाई दर 10.1% रही थी। महंगाई में उछाल ऐसे समय में आई है, जब ब्रिटेन में मंदी आने की आशंका तेज हो गई है। महंगाई में उछाल के साथ ही ब्रिटेन में यह मांग अब तेज हो गई है कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए। यह मांग इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरमी हंट (Jeremy Hunt) गुरुवार को नए करों और नए खर्च की योजना का ऐलान करने वाले हैं।
उम्मीदों से अधिक रही मंहगाई दर
अर्थशास्त्रियों ने उम्मीद जताई थी कि अक्टूबर में ब्रिटेन का महंगाई का आंकड़ा 10.7 प्रतिशत रहेगा। इस तरह वास्तविक आंकड़ा उनकी उम्मीद से अधिक रहा। ब्रिटिश सरकार ने बताया कि खाने-पीने से जुड़ी चीजों और एनर्जी की ऊंची कीमतों के चलते महंगाई बढ़ी।
ब्रिटेन के ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने बताया कि अगर सरकार ने सही समय पर एनर्जी बिल की कीमत को औसतन 2,500 पाउंड (2.4 लाख रुपये) प्रति साल तक सीमित करने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो अक्टूबर में महंगाई दर करीब 13.8% तक बढ़ गई होती।
कठिन लेकिन जरूरी फैसले लेने का समय: FM जेरेमी हंट
वित्त मंत्री जेरमी हंट ने इन आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बढ़ती कीमतों को रोकत हुए 'मुश्किल लेकिन जरूरी' फैसले लेने की जरूरत है। उन्होंने एक बयान में कहा, "यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश के फाइनेंस का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करते हुए बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) की महंगाई दर को तय दायरे में लाने के उनके मिशन में मदद करें।
बैंक ऑफ इंग्लैंड बढ़ाएगा ब्याज दरें
एनालिस्ट्स का कहना है कि महंगाई दर में उछाल ने बैंक ऑफ इंग्लैंड पर ब्याज दरों में आगे भी आक्रामक बढ़ोतरी करने का दबाव बना दिया है। जेपी मॉर्गन एसेट मैनजमेंट ( JP Morgan Asset Management) के एनालिस्ट माइक बेल ने उम्मीद जताई है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्याज दरों को बढ़ाकर 4 फीसदी तक ले जा सकता है, जो अभी 2.5 फीसदी हैं।