Multibagger Stocks : एक साल में 1 लाख रुपये बना दिए 8.40 लाख, अब इस शेयर पर Ashish Kacholia ने लगाया दांव

Multibagger Stocks : कंपनी के बोर्ड ने दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) और अन्य को प्रिफरेंशियल इश्यू जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
नॉलेज मैरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KMEW) के शेयर बुधवार, 16 नवंबर को इंट्राडे में 5 फीसदी की रैली के साथ 918 रुपये के स्तर पर पहुंच गए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Knowledge Marine Share : नॉलेज मैरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KMEW) के शेयर बुधवार, 16 नवंबर को इंट्राडे में 5 फीसदी की रैली के साथ 918 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में शेयर लगभग 16 फीसदी मजबूत हो चुका है। दरअसल, शिपिंग बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के बोर्ड ने दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) और अन्य को प्रिफरेंशियल इश्यू जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है। दोपहर 1.30 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर 5 फीसदी मजबूत होकर 918 रुपये पर बना हुआ है। दोपहर तक कंपनी के 1,30,000 शेयरों के सौदे हो चुके हैं, जबकि पिछले दो हफ्तों के दौरान औसतन 31,000 शेयरों के सौदे हुए हैं।

    Paytm के इनवेस्टर्स हिस्सेदारी बेचने की जल्दी में नहीं, ग्रोथ ने किया प्रभावित : एनालिस्ट्स

    पांच महीने 250 फीसदी चढ़ा शेयर


    पिछले पांच महीने के दौरान KMEW का शेयर 263 रुपये के स्तर से लगभग 250 फीसदी मजबूत हो चुका है। बीते एक साल में शेयर ने अपने इनवेस्टर्स को 740 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। KMEW के बोर्ड ने कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 5,65,000 इक्विटी शेयर 700 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से प्रिफरेंशियल बेसिस पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। इस शेयरों की वैल्यू 39.55 करोड़ रुपये होगी।

    बोर्ड ने प्रिफरेंशियल इश्यू को दी मंजूरी

    एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोर्ड ने इन शेयरों में से 2,00,000 शेयर Ashish R Kacholia को और 30,000 शेयर Vaibhav R Kacholia अलॉट करने के लिए मंजूरी दी है। इसके अलावा 2,52,000 शेयर Vanaja Sundar Iyer को और लगभग 35,000 शेयर शिव सहगल (Shiv Sehgal) अलॉट किए जाने हैं।

    Trade Spotlight: गुजरात गैस, मुथूट फाइनेंस और सोभा ने कराई खूब कमाई, अभी बने रहें या अब निकलें?

    एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट है कंपनी

    KMEW फिलहाल BSE SME प्लेटफॉर्म के तहत एम ग्रुप में ट्रेड होता है। एक्सचेंज का एसएमई प्लेटफॉर्म ऐसी छोटी मझोली कंपनियों के लिए है, जिनमें ग्रोथ की खासी संभावनाएं हैं। KMEW का 22 मार्च, 2021 को बाजार में आगाज हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ में 37 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयर अलॉट किए थे।

    Mohit Parashar

    Mohit Parashar

    First Published: Nov 16, 2022 1:56 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।