Paytm Shares : पेटीएम के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की जल्दी में नजर नहीं आ रहे हैं। उनको कंपनी में लंबी अवधि के लिए भरोसा बना हुआ है। पीटीआई के मुताबिक, एनालिस्ट्स ने यह विचार व्यक्त किए हैं। Paytm के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स में वॉरेन बफे (Warren Buffet) की Berkshire Hathway, सॉफ्टबैंक (SoftBank), एलीवेशन कैपिटल (Elevation Capital) और अलीबाबा (Alibaba) शामिल हैं। मंगलवार को लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद पेटीएम के 86 फीसदी शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो गए हैं। इसका अभी तक पेटीएम के शेयर पर मामूली असर पड़ा है।
2 दिन में 5 फीसदी टूटा शेयर
पिछले दो दिन में पेटीएम के शेयर में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बुधवार, 16 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शेयर 3.40 फीसदी कमजोर होकर 604.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। मार्केट पार्टिसिपैंट्स प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स के लिए लॉकइन पीरियड खत्म होने के बाद शेयर में गिरावट की उम्मीद कर रहे थे।
पेटीएम के प्रदर्शन से इनवेस्टर्स प्रभावित
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के डायरेक्टर (रिसर्च) अविनाश गोरक्षकर ने पेटीएम के संबंध में कहा, “पेटीएम की लॉकइन एक्सपायरी का शेयर प्राइस पर असर नहीं पड़ने से इनवेस्टर्स खासे प्रभावित हुए हैं।”
समझा जाता है कि सॉफ्टबैंक के मासायोशी सोन Paytm, PB Fintech, Delhivery जैसे अपने इनवेस्टमेंट्स से निकलने की जल्दी में नहीं हैं। इनवेस्टर जल्दबाजी में बिकवाली नहीं करना चाहते हैं।
स्टेक बेचने की जल्दी में नहीं इनवेस्टर्स
Equity99 Advisors के कोफाउंडर राहुल शर्मा ने कहा, “Vijay Shekhar Sharma की अगुआई वाली डिजिटल कंपनी के बड़े इनवेस्टर्स स्टेक बेचने की जल्दी में नहीं हैं।” Paytm ने अपने मजबूत प्रदर्शन से इनवेस्टर्स को प्रभावित किया है। कंपनी ने हाल में घोषित सितंबर तिमाही के नतीजों में सालाना आधार पर 76 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1,914 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। वहीं, कंपनी का घाटा पिछली तिमाही की तुलना में 11 फीसदी कम हो गया।