Budget 2023- हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बैंकिंग शेयरों में बहार आई है। बैंक निफ्टी करीब 1 परसेंट उछला है लेकिन निफ्टी 18100 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। वहीं मिडकैप में भी हल्की खरीदारी होती दिख रही है। सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी है। केनरा बैंक, BoB और PNB 1% से ज्यादा चढ़े है। NBFCs में भी रौनक नजर आ रही है लेकिन FMCG शेयरों में दबाव बना हुआ है। इस बीच रॉयल्टी बढ़ाने से HUL 3% फिसला है।
ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट से पहले आपको बाजार में रोज तगड़ी कमाई करा सकते है , तो आइए एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर डालते है एक नजर
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की पसंद
Vedanta- मानस जयसवाल ने Vedanta में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 324 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 342 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
Coal India- आशीष बहेती ने Coal India में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 219 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 232 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की पसंद
Jubilant Food (Fut)- राजेश सातपुते ने Jubilant Food में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 495 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 535 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की पसंद
Polycab India (Fut)- राजेश सातपुते ने Polycab India में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 2770 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 2860/2870 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।