बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बड़ा आवंटन देखने को मिल सकता है। सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 2024 तक ग्रामीण इलाकों में करीब 84 लाख घरों का लक्ष्य रखेगी। इसके लिए 40 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट रखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बजट में साल 2024 तक ग्रामीण इलाकों में करीब 84 लाख घरों को निर्माण कंपलीट करने के लिए बजट में 40 हजार करोड़ से ज्यादा देने का ऐलान हो सकता है। इस संदर्भ में सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना को बजट में बड़ा बूस्ट मिल सकता है। सरकार की ओर से करीब 40 से 45 हजार करोड़ रुपये और देने के लिए ऐलान हो सकता है।
सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में करीब 84 लाख मकान कंपलीट करने पर जोर है। मालूम हो कि इससे पिछले साल बजट में सरकार की ओर से 48000 करोड़ का आवंटन किया गया था। दरअसल केंद्र सरकार का साल 2024 तक देश के सभी गरीबों को पक्का मकान देने का लक्ष्य है।
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में करीब 3 करोड़ मकान बनने हैं। दिसंबर तक 2.5 करोड़ मकान बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है । जबकि करीब 2.1 करोड़ मकान बन कर कंपलीट हो चुके है।
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया था । प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक योजना है जिसका लक्ष्य हर गरीब को कम कीमत पर घर उपलब्ध कराना है।