India-US Trade: अमेरिका की एक संघीय अदालत ने ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ को खारिज कर दिया है, जिसका ऐलान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। इसके तहत ट्रंप ने दुनियाभर के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ट्रंप ने अपने कार्यकारी अधिकारों की सीमा लांघी है और यह कदम संविधान सम्मत नहीं था।