वेदांता एल्युमीनियम (Vedanta Aluminium) ने पब्लिक सेक्टर की गैस कंपनी गेल (इंडिया) के साथ समझौता किया है। यह समझौता कंपनी के ओड़िशा में झारसुगुड़ा स्थित स्मेलटर यूनिट के लिए नेचुरल गैस की सप्लाई को लेकर है। देश की प्रमुख एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी ने गेल (इंडिया) की सब्सिडियरी कंपनी गेल गैस लिमिटेड के साथ गैस बिक्री समझौता किया है। वेदांता के शेयर 19 नवंबर को 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 443.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1.73 लाख करोड़ रुपये है।