Kotak Mahindra Bank को मिला नया एमडी और सीईओ, Uday Kotak के इस्तीफे के 4 महीने बाद

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank की कमान आज से एक नए शख्स के हाथ में हो गई है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने दीपक गुप्ता की जगह ली है

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra Bank के नए CEO अशोक वासवानी के पास इंटरनेशनल बैंकर के तौर पर 3 दशक से भी ज्यादा का अनुभव है।

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank की कमान आज से एक नए शख्स के हाथ में हो गई है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने दीपक गुप्ता की जगह ली है। दीपक गुप्ता बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ थे जिन्होंने बैंक के फाउंडर डायरेक्टर उदय कोटक (Uday Kotak) के इस्तीफे के बाद 1 सितंबर 2023 को बैंक का काम संभाला था। केंद्रीय बैंक RBI ने अशोक वासवानी की एमडी और सीईओ के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्ति को अक्टूबर 2023 में मंजूरी दी थी।

Uday Kotak और Ashok Vaswani एक ही कॉलेज के एलुमनी

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक और बैंक के मौजूदा सीएमडी अशोक वासवानी में एक समानता है कि दोनों मुंबई के एक ही कॉलेज सिडेनहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Sydenham College of Commerce and Economics) के पूर्व छात्र हैं। अशोक वासवानी के पेशेवर जिंदगी की बात करें तो वह क्वालिफाईड चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव भी हैं। उन्होंने हाल ही में बार्कलेज में काम किया था। इससे पहले वह अमेरिकी-इजराइली एआई फिनटेक कंपनी Pagaya Technologies Ltd के प्रेसिडेंट थे। उनके पास साढे़ तीन दशकों के काम का अनुभव है और शुरुआत में वह सिटी ग्रुप में भी काम कर चुके हैं।


LIC को मिला ₹806 करोड़ का टैक्स नोटिस, फिर भी दो कारणों से 3% चढ़ गया शेयर

Kotak Mahindra Bank में हुआ एक और बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक के सीएमडी बदल गए हैं और साथ ही इसमें एक और बड़ा बदलाव हुआ है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि सीएस राजन इसके चेयरमैन बने हैं। हालांकि वह पार्ट टाईम तौर पर ही बोर्ड के चेयरमैन बने हैं। उन्हें 31 दिसंबर 2023 को प्रकाश आप्टे के इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी दी गई है। राजन को 22 अक्टूबर 2022 से बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह 2016 में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के रूप में रिटायर हुए। राजन के अलावा बैंक में एक और बदलाव ये हुआ कि एली लीनार्स (पूरा नाम: कॉर्नेलिस पेट्रस एड्रियनस जोसेफ लीनार्स) ने 1 जनवरी 2024 से बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में पद ग्रहण किया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 01, 2024 7:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।