वालमार्ट (Walmart) की मिंत्रा (Myntra) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2023 मिला-जुला रहा। वित्त वर्ष 2023 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू तो तेजी से बढ़ा लेकिन घाटा और तेजी से बढ़ गया। खर्च बढ़ने के चलते ही इसका घाटा बढ़ा है। दिग्गज फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 में 25 फीसदी बढ़कर 3501 करोड़ रुपये से 4375 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान इसका घाटा भी 31 फीसदी बढ़कर 598 करोड़ रुपये से 782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फ्लिपकार्ट फैशन के बाद मिंत्रा देश की दूसरी सबसे बड़ी फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है लेकिन इन दोनों का मालिकाना हक वालमार्ट के पास है।
Myntra के लिए कैसा रहा वित्त वर्ष 2023
वित्त वर्ष 2023 में मिंत्रा का ऑपरेशनल रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 4375 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान इसका घाटा भी 31 फीसदी बढ़कर 782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में एंप्लॉयीज बेनेफिट एक्सपेंसेज और कच्चे माल की लागत में उछाल इत्यादि के चलते इसका कुल खर्च 26 फीसदी बढ़कर 5290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का करीब 32 फीसदी यानी 1759 करोड़ रुपये का खर्च सिर्फ विज्ञापनों और प्रमोशन पर हुआ जबकि सबसे अधिक खर्च मैटेरियल्स पर करीब 2166 करोड़ रुपये आया।
चालू वित्त वर्ष में मिंत्रा ने अपनी वित्तीय सेहत सुधारने के लिए कदम उठाए हैं। कंपनी ने सभी ऑर्डरों पर सुविधा शुल्क लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा यह अपनी रिटर्न पॉलिसी में भी बदलाव कर रही है। इससे पहले मिंत्रा पर खरीदे गए सामानों को 30 दिनों के भीतर वापस कर सकते थे लेकिन अब अधिकतर कैटेगरीज में इसे घटाकर 14 दिन कर दिया गया है तो कुछ आइटम्स के लिए और भी कम दिन है। सिर्फ मिंत्रा ही नहीं बल्कि इस इंडस्ट्री की बाकी कंपनियों एजियो, एमेजॉन फैशन और नायका फैशन ने भी रिटर्न पीरियड कम कर दिया है।