अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) लगभग 1,500 नौकरियों में कटौती की प्लानिंग कर रही है। यह ऑपरेशंस को सरल बनाने के लिए कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जॉब कट वॉलमार्ट के ग्लोबल टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस, अमेरिकी स्टोर्स में ई-कॉमर्स फुलफिलमेंट और इसके एडवर्टाइजिंग बिजनेस वॉलमार्ट कनेक्ट में टीमों को प्रभावित करेगी। वॉलमार्ट में ताजा जॉब कट की रिपोर्ट सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी थी।