लीडिंग डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Zerodha के फाउंडर नितिन और निखिल कामत भारत के टॉप 10 सेल्फ-मेड अरबपतियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। दोनों भाई ने साल 2010 में इस प्लेटफॉर्म की स्थापना की थी। 14 साल पुराने Zerodha की अनुमानित वैल्यूएशन 64800 करोड़ रुपये (84 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के हिसाब से 7.7 बिलियन डॉलर) है। 18 दिसंबर को आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग के सहयोग से हुरुन द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। यह सितंबर 2023 में बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप द्वारा बताए गए 3.6 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन से काफी अधिक है।
कितना है निखिल-नितिन कामत का नेट वर्थ?
Zerodha में लगभग सभी शेयर दो अरबपति भाइयों के पास हैं। बीएंडके सिक्योरिटीज के लेटेस्ट डेटा के अनुसार FY24 में ₹5.6 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति और ₹4700 करोड़ से अधिक एनुअल प्रॉफिट लाभ के साथ बेंगलुरु स्थित फर्म अब बाजार हिस्सेदारी के मामले में Groww (2016 में स्थापित एक अन्य ऐप-बेस्ड ब्रोकर) के बाद दूसरे नंबर पर है।
ट्रेडिंग और फाइनेंस में बैकग्राउंड वाले नितिन के पास NITK सुरथकल से इंजीनियरिंग की डिग्री है और वे कंपनी के CEO के रूप में काम करते हैं। को-फाउंडर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निखिल कामथ ने फैशन, ब्यूटी और होम इंडस्ट्रीज जैसे सेक्टर्स में 22 वर्ष से कम उम्र के युवा उद्यमियों का समर्थन करने के लिए "WTF फंड" लॉन्च किया। इस जोड़ी के पास Rainmatter नामक एक स्टार्टअप इनक्यूबेटर भी है।
Zerodha भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। यह 2010 में नितिन कामत और निखिल कामत द्वारा स्थापित की गई थी। जेरोधा का मुख्य उद्देश्य भारतीय निवेशकों और ट्रेडर्स को कम लागत में ट्रेडिंग और निवेश करने का अवसर प्रदान करना था। कंपनी का व्यापार मॉडल पारंपरिक ब्रोकरेज फर्मों से अलग है, जो कम कमीशन पर आधारित है, और इसने भारतीय निवेश उद्योग में एक बड़ा बदलाव किया है।