IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। पूर्व CFO जतिन दलाल (Jatin Dalal) के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पोजिशन पर नियुक्त किया है। इस बारे में व्रिपो ने 21 सितंबर को शेयर बाजारों को सूचित किया। विप्रो में CFO के तौर पर जतिन दलाल का आखिरी दिन 30 नवंबर 2023 होगा और अपर्णा 22 सितंबर से इस पद को संभालेंगी। आखिर कौन हैं अपर्णा अय्यर, कितनी अनुभवी हैं, कब से व्रिपो के साथ हैं और उनकी क्वालिफिकेशन क्या है, आइए जानते हैं...
