Credit Cards

Infosys : कौन हैं जयेश संघराजका, यहां जानिए इंफोसिस के नए CFO के बारे में सबकुछ

नीलांजन रॉय ने कल यानी 11 दिसंबर को कंपनी में करीब पांच साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी सीएफओ जयेश संघराजका 1 अप्रैल 2024 से नई जिम्मेदारी संभालेंगे। यहां हमने इंफोसिस के नए CFO से जुड़ी तमाम जानकारी दी है

अपडेटेड Dec 12, 2023 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
Infosys ने जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है।

Infosys : भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। वे नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) की जगह लेंगे। रॉय ने कल यानी 11 दिसंबर को कंपनी में करीब पांच साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी सीएफओ जयेश संघराजका 1 अप्रैल 2024 से नई जिम्मेदारी संभालेंगे। यहां हमने इंफोसिस के नए CFO से जुड़ी तमाम जानकारी दी है।

कौन हैं जयेश संघराजका

संघराजका को साल 2015 में इंफोसिस के डिप्टी सीएफओ के रूप में प्रमोट किया गया था। उनके पास इनवेस्टर रिलेशन, ट्रेजरी और टैक्स मैनेजमेंट और यहां तक ​​कि मर्जर और अधिग्रहण जैसे कई पोर्टफोलियो संभालने की जिम्मेदारी थी।


संघराजका करीब 18 साल से इंफोसिस से जुड़े हुए हैं। उनका पहला कार्यकाल 2000 से 2007 के बीच था और उन्होंने वर्ष 2012 में वाइस प्रेसिडेंट और कॉर्पोरेट फाइनेंशियल कंट्रोलर के रूप में फिर से इंफोसिस ज्वाइन किया।

अपने प्रोफेशनल करियर में संघराजका ने KPMG, Rediff और Mu Sigma सहित कंपनियों में कई सीनियल लेवल पोजिशन पर कार्य किया है। वह न केवल इंफोसिस के लिए फाइनेंस मैनेज करते हैं, बल्कि संघराजका एक ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने वाले प्लेटफॉर्म Cars24 की ऑडिट कमेटी के सदस्य भी हैं।

संघराजका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट हैं। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और अकाउंटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।