Wipro पैकेज्ड फूड और मसाला कारोबार में करेगी एंट्री, केरल की कंपनी Nirapara का किया अधिग्रहण

Wipro ने आज 19 दिसंबर को केरल की मसाला बनाने वाली कंपनी निरापारा (Nirapara) के अधिग्रहण का ऐलान किया है, हालांकि इस डील के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह उनका 13वां अधिग्रहण है

अपडेटेड Dec 19, 2022 पर 9:26 PM
Story continues below Advertisement
Wipro ने पैकेज्ड फूड और मसाला कारोबार में एंट्री करने का एलान किया है।

विप्रो एंटरप्राइजेज (Wipro Enterprises) की विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग (Wipro Consumer Care and Lighting) कंपनी पैकेज्ड और रेडी-टू-कुक फूड सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने आज 19 दिसंबर को केरल की मसाला बनाने वाली कंपनी निरापारा (Nirapara) के अधिग्रहण का ऐलान किया है, हालांकि इस डील के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। विप्रो कंज्यूमर केयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत अग्रवाल ने कहा, निरापारा हमारा 13वां अधिग्रहण है और इसके साथ हमने मसालों और रेडी-टू-कुक सेगमेंट में एंट्री कर ली है। हम इस बड़े सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।"

200-250 करोड़ रुपये की हो सकती है डील

अग्रवाल ने कहा कि लगभग 63 फीसदी मसाला कारोबार केरल से, 8 प्रतिशत भारत के बाकी हिस्सों से और 29 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय बाजारों से होता है, जिसमें ज्यादातर GCC देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फर्म करीब 100 करोड़ रुपये के एनुअल रेवेन्यू पर निरापारा का अधिग्रहण कर रही है और यह सौदा इस बात पर निर्भर करेगा कि अधिग्रहण के एक साल बाद ब्रांड कैसे बदलेगा। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सौदे का आकार 200-250 करोड़ रुपये के करीब है। निरापारा केरल में मसाला बनाने वाली पॉपुलर कंपनी है और चावल ट्रेडिंग फर्म है जो 1976 में शुरू हुई थी। इस कंपनी का मालिकाना हक एर्नाकुलम की कंपनियों के केकेआर ग्रुप के पास है। इसे ब्लेंडेड मसालों विशेष रूप से सांबर पाउडर और चिकन मसाला के लिए जाना जाता है।

कंपनी को सेगमेंट में ग्रोथ की उम्मीद


अग्रवाल ने आगे कहा, “कंपनी को पिछले 3-4 वर्षों में महामारी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पिछले छह महीने से ऑपरेशन बंद था... हम अगले एक महीने में इसे शुरू करेंगे।" विप्रो कंज्यूमर केयर फूड बिजनेस के नियुक्त अध्यक्ष अनिल चुघ ने कहा कि देश में इस सेगमेंट में 70,000 करोड़ रुपये का बाजार है, जिसमें से केवल 12% ही ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर द्वारा कवर किया जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि कंज्यूमर्स को ऑथेंटिक, प्योर और भरोसेमंद मसालों की पेशकश करके इस मौके का फायदा उठाया जा सकता है।

वित्त वर्ष 2022 में विप्रो कंज्यूमर केयर ने 8,630 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। इसके कारोबार में पर्सनल वॉश प्रोडक्ट्स, टॉयलेटरीज, फेशियल केयर प्रोडक्ट्स, वेलनेस प्रोडक्ट्स, होम केयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल वायर डिवाइसेस, डोमेस्टिक और कमर्शियल लाइटिंग और सीटिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

Tags: #Wipro

First Published: Dec 19, 2022 9:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।