X के सभी यूजर्स को जल्द करना पड़ा सकता है मासिक भुगतान, एलॉन मस्क ने दिए संकेत

X पर सभी से शुल्क वसूलने का विचार कोई नया विचार नहीं है। पिछले साल मस्क ने यह विचार पहली बार साझा किया था। कंपनी वर्तमान में अपने एक्स प्रीमियम यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर का शुल्क लेती है। मस्क ने कहा कि एक्स के अब 55 करोड़ मासिक यूजर हैं

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को अब मासिक भुगतान करना होगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को जल्द ही मासिक भुगतान करना पड़ सकता है। इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम बातचीत में एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने यह संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स (Bots) की समस्या से निपटने के लिए 'स्मॉल मंथली पेमेंट' पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। मस्क ने सोमवार को इस बातचीत के दौरान कहा, "यह बॉट्स की विशाल सेनाओं का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका है।"

प्रीमियम यूजर्स से हर महीने वसूला जाता है 8 डॉलर

एक्स पर सभी से शुल्क वसूलने का विचार कोई नया विचार नहीं है। पिछले साल मस्क ने यह विचार पहली बार साझा किया था। कंपनी वर्तमान में अपने एक्स प्रीमियम यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर का शुल्क लेती है। इन यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, कम विज्ञापन देखने, लंबी पोस्ट लिखने और सर्च और कन्वर्सेशन में प्रायोरिटी वाली रैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलती है।


एक्स में 55 करोड़ मासिक यूजर

बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि एक्स के अब 55 करोड़ मासिक यूजर हैं, जो हर दिन 10-20 करोड़ पोस्ट करते हैं। मस्क ने यह खुलासा नहीं किया कि वर्तमान में उसके पास कितने पेड सब्सक्राइबर्स हैं। 2022 की पहली तिमाही में अपनी अंतिम पब्लिक अर्निंग के दौरान ट्विटर ने 22.9 करोड़ mDAU (मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर) होने की जानकारी दी थी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Sep 19, 2023 1:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।