निवेश के लिए Zerodha के निखिल कामत का किस सेक्टर पर है भरोसा? पॉडकास्ट में किया खुलासा

निखिल कामत का मानना है कि केवल मौजूदा ट्रेंड को फॉलो करते हुए किसी बिजनेस में हाथ डालना, हाई कॉम्पिटीशन और लागतों के कारण जोखिम भरा हो सकता है। भले ही एनर्जी सेक्टर अन्य सेक्टर्स की तरह आकर्षक न हो लेकिन इसमें मुनाफा कराने की अच्छी क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बिजनेस में धैर्य और एडेप्टे​बिलिटी बेहद जरूरी है

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
पॉडकास्ट में कामत ने यह भी कहा कि महत्वाकांक्षी उद्यमियों को भीड़ को फॉलो करने से बचना चाहिए।

स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) को एनर्जी ट्रांजीशन सेक्टर में ग्रोथ और मुनाफे के अच्छे अवसर दिख रहे हैं। इसलिए वह इस सेक्टर में निवेश करना चाहेंगे। यह खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट 'WTF is 'Making It' in an Offbeat Career?' में किया। इस पॉडकास्ट में उनके साथ रैपर बादशाह, एक्ट्रेस कृति सैनन और क्रिकेटर केएल राहुल थे। ये तीनों पॉडकास्ट में गेस्ट के तौर पर आए थे।

पॉडकास्ट में लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए सही सेक्टर का चुनाव करने के महत्व पर भी बात हुई। जब बादशाह ने कामत से पूछा कि अगर उनके पास 3 करोड़ रुपये हैं तो उन्हें गारंटीड प्रॉफिट के लिए कहां निवेश करना चाहिए, तो कामत ने जवाब में एनर्जी ट्रांजीशन सेक्टर कहा। कामत ने फॉसिल फ्यूल से रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज की ओर ग्लोबल शिफ्ट को एक बड़ा और महत्वपूर्ण मौका बताया। उन्होंने कहा कि एनर्जी ट्रांजीशन एक दुनिया में एक बेहद बड़ी चीज है, हमारे इतिहास में अधिकांश युद्ध इसी पर लड़े गए हैं।

भले ही आकर्षक नहीं लेकिन मुनाफे की बड़ी क्षमता


आगे कहा कि भले ही एनर्जी सेक्टर अन्य सेक्टर्स की तरह आकर्षक न हो लेकिन इसमें मुनाफा कराने की अच्छी क्षमता है। खासकर सरकारी प्रोत्साहनों के साथ, जो रिन्यूएबल एनर्जी में ट्रांजीशन को बढ़ावा दे रहे हैं। कामत ने इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी निर्माण और सोलर एनर्जी जैसे उद्योगों को विशेष रूप से आशाजनक क्षेत्र बताया।

RIL AGM: Jio और रिलायंस रिटेल के IPO समेत इन 5 अहम पॉइंट्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

भीड़ को फॉलो करने से बचें

पॉडकास्ट में कामत ने यह भी कहा कि महत्वाकांक्षी उद्यमियों को भीड़ को फॉलो करने से बचना चाहिए। इसके बजाय उन्हें उन सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए, जो अगले 10 सालों में पर्याप्त विकास के लिए तैयार हैं। ऐसा सेक्टर चुनें, जो लगता है कि अगले 10 साल में आज की तुलना में 5 से 10 गुना बड़ा होगा। किसी क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं को समझना महत्वपूर्ण है। केवल मौजूदा ट्रेंड को फॉलो करते हुए किसी बिजनेस में हाथ डालना, हाई कॉम्पिटीशन और लागतों के कारण जोखिम भरा हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।