दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के लिए वित्त वर्ष 2022 बहुत शानदार रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब दो गुना उछलकर 2094 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 80 फीसदी बढ़कर 4963 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि जीरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) के मुताबिक स्टॉकब्रोकिंग उतार-चढ़ाव वाला कारोबार है और इसमें बाजार की तेजी के मुताबिक ही ग्रोथ होती है। वर्ष 2021 के आखिरी और वर्ष 2022 के शुरुआती महीने में ऐसा समय भी आया जब एक महीने में 3.50 लाख नए कस्टमर जुड़े लेकिन उसके बाद से इसमें गिरावट है।