Get App

बासमती राइस बनाने वाली कंपनी अब बेचेगी तेल, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

भारत का कुल एडिबल ऑयल मार्केट लगभग 243 लाख टन का है, जिसमें ब्लेंडेड ऑयल सेगमेंट 1.1 लाख टन का है। राइस ब्रान ऑयल की हिस्सेदारी 2.6 लाख टन है, जो लगातार बढ़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 4:03 PM
बासमती राइस बनाने वाली कंपनी अब बेचेगी तेल, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
KRBL का टारगेट है कि अगले तीन साल में कुकिंग ऑयल बिजनेस से 200-300 करोड़ रुपये की आय हासिल की जाए

इंडिया गेट बासमती राइस के लिए मशहूर KRBL ने अब कुकिंग ऑयल के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने "इंडिया गेट अपलाइफ" रेंज के तहत दो हेल्थ फोकस्ड ब्लेंडेड एडिबल ऑयल वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये ऑयल वेरिएंट गट प्रो और लाइट हैं।

KRBL का टारगेट है कि अगले तीन साल में इस नए बिजनेस से 200-300 करोड़ रुपये की आय हासिल की जाए।

गट प्रो कुकिंग ऑयल की खासियत

इसमें 80% राइस ब्रान ऑयल और 20% रिफाइंड सोयाबीन ऑयल है। यह खासतौर पर पेट की सेहत और पाचन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें