PM Aasha scheme : सरकार ने प्रधानमंत्री आशा स्कीम को जारी रखने और इसका दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि कैबिनेट ने 35,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली पीएम आशा (अन्नदाता आय संरक्षण अभियान) को मंजूरी दे दी है। पीएम आशा दलहन, तिलहन और अन्य आवश्यक कृषि-बागवानी वस्तुओं के उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी। इसके तहत सभी दालों और तिलहन को MSP पर खरीदने की योजना है। इस पर एक्सक्लूसिव डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज के सहयोगी असीम मनचंदा ने पहले ही बताया था किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी है। देश को दालों और तिलहन में आत्म निर्भर बनने की तैयारी हो रही है।
