Get App

Commodity market : US में मंदी की आहट से कमोडिटी बाजार में घबराहट, SOPA और CAI ट्रंप टैरिफ से हुए परेशान

इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर का भाव गिरा है। कॉपर का भाव एक दिन में 1.5 फीसदी गिरा है। US टैरिफ की चिंताओं ने कॉपर पर दबाव बनाया है। सोने में 1 फीसदी और चांदी में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चा तेल भी दबाव में है। एक दिन में क्रूड का भाव करीब 2% गिरा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 1:25 PM
Commodity market : US में मंदी की आहट से कमोडिटी बाजार में घबराहट, SOPA और CAI ट्रंप टैरिफ से हुए परेशान
आयरन ओर फ्यूचर्स 2 महीने के निचले स्तरों पर दिख रहा है। स्टील का भाव 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। चीन का स्टील का उत्पादन घटाने का भी ऐलान आया है

मंदी की आहट से बाजार में घबराहट है। अमेरिका में मंदी की आशंका से कमोडिटी बाजार भी गिरा है। ट्रंप टैरिफ के असर की चिंताओं ने भी दबाव बनाया है। सोने में 1 फीसदी और चांदी में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चा तेल भी दबाव में है। एक दिन में क्रूड का भाव करीब 2% गिरा है। कमजोर मांग और सप्लाई बढ़ने से गिरावट आई है। OPEC+ देश अप्रैल से उत्पादन बढ़ाएंगे। चीन के कमजोर आंकड़ों ने भी क्रूड पर दबाव बनाया है। बाजार को चीन में मांग बढ़ने की कम उम्मीद है।

कॉपर की भी सेहत बिगड़ी

इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर का भाव गिरा है। कॉपर का भाव एक दिन में 1.5 फीसदी गिरा है। US टैरिफ की चिंताओं ने कॉपर पर दबाव बनाया है। COMEX और LME पर स्प्रेड 5-7% का हुआ है। अमेरिका का सालाना 8 लाख टन का इंपोर्ट हुआ है। अमेरिका कुल मांग का 50% इंपोर्ट करता है।

हिला बेस मेटल्स का बेस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें