मंदी की आहट से बाजार में घबराहट है। अमेरिका में मंदी की आशंका से कमोडिटी बाजार भी गिरा है। ट्रंप टैरिफ के असर की चिंताओं ने भी दबाव बनाया है। सोने में 1 फीसदी और चांदी में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चा तेल भी दबाव में है। एक दिन में क्रूड का भाव करीब 2% गिरा है। कमजोर मांग और सप्लाई बढ़ने से गिरावट आई है। OPEC+ देश अप्रैल से उत्पादन बढ़ाएंगे। चीन के कमजोर आंकड़ों ने भी क्रूड पर दबाव बनाया है। बाजार को चीन में मांग बढ़ने की कम उम्मीद है।