Get App

Commodity market: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है वजह और किस कमोडिटीज में बनेगा पैसा

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गर्मियों के सीजन में ब्रेंट 80 डॉलर तक जा सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2021 पर 1:32 PM
Commodity market: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है वजह और किस कमोडिटीज में बनेगा पैसा

कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट के दाम फिर बढ़कर 70 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका और यूरोप में लॉकडाउन में ढील से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है जिससे क्रूड में तेजी दिखी है। इसके अलावा अमेरिका में इंवेंट्री घटने से भी क्रूड को तेजी का एक और ट्रिगर मिला है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गर्मियों के सीजन में ब्रेंट 80 डॉलर तक जा सकता है।

कल की गिरावट के बाद आज सोने में छोटे दायरे में कारोबार। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलन के कल के बयान के बाद दरों में बढ़ोतरी को लेकर कयास लगने लगे हैं जिससे ऊपरी स्तर पर दबाव लेकिन डॉलर में कमजोरी से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

क्रूड में उछाल

ब्रेंट के दाम 70 के बेहद करीब पहुंच गई है। क्रूड के दाम 7 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। इस साल में अब तक क्रूड में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। US, यूरोप में लॉकडाउन में ढील से तेजी आई है। US में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन से सपोर्ट मिला है। चीन के अच्छे आर्थिक आंकड़ों से सपोर्ट मिला है। दूसरी छमाही में मजबूत डिमांड का अनुमान है। US क्रूड इंवेंट्री में 77 लाख बैरल की गिरावट आई है । गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गर्मियों के सीजन में ब्रेंट 80 डॉलर तक जा सकता है। वहीं सिटी  का कहना है कि गर्मियों में डिमांड 101.5 mbpd तक जा सकती है।


मेटल्स में चमक

मजबूत डिमांड और तंग सप्लाई से मेटल्स में तेजी देखने को मिल रही है। चीन और US के अच्छे आर्थिक आंकड़ों से सपोर्ट मिल रहा है। बेहतर डिमांड के अनुमान से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। चिली के कॉपर उत्पादन में लगातार 10वें महीने गिरावट आई है। Citi का अनुमान है कि साल के अंत कॉपर 12,000 डॉलर  तक जा सकता है।  वहीं Goldman Sachs का कॉपर पर 11,000 डॉलर का लक्ष्य दिया है

कमोडिटीज में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें