चीनी मिलें समय से पहले चीनी का उत्पादन बंद कर रही हैं। NFCSF की रिपोर्ट के मुताबिक 15 फरवरी तक 77 मिलों ने उत्पादन बंद कर दिया है। NFCSF की रिपोर्ट के मुताबिक 454 मिलों में गन्नों की पेराई में जारी है। 2175.16 लाख टन गन्नों की पेराई हुई। चीनी का उत्पादन 197.65 लाख टन रहा।