Get App

Commodity Market: रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से चढ़ेगा सोना, चीनी के दामों में आएगा तेज उछाल?

2 अप्रैल से अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा । ज्वैलरी सेक्टर को रेसिप्रोकल टैरिफ से नुकसान होगा। सिटी ग्रुप का कहना है कि रेसिप्रोकल टैरिफ भारत के लिए सही नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 2:06 PM
Commodity Market: रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से चढ़ेगा सोना, चीनी के दामों में आएगा तेज उछाल?
दीपक सोनी का कहना है कि भारतीय बाजार में सोने की मांग कम है। सोने के दाम बढ़ने से मांग कम हुई।

चीनी मिलें समय से पहले चीनी का उत्पादन बंद कर रही हैं। NFCSF की रिपोर्ट के मुताबिक 15 फरवरी तक 77 मिलों ने उत्पादन बंद कर दिया है। NFCSF की रिपोर्ट के मुताबिक 454 मिलों में गन्नों की पेराई में जारी है। 2175.16 लाख टन गन्नों की पेराई हुई। चीनी का उत्पादन 197.65 लाख टन रहा।

कहां बंद हुए पेराई?

कर्नाटक में 34 मिलें, महाराष्ट्र में 30 मिलें, तमिलनाडु में 4 मिलें, उत्तर प्रदेश में 2 मिलें, तेलंगाना में 2 मिलें, उत्तराखंड में 2 मिलें, मध्य प्रदेश में 1 मिलों में पेराई बंद हुए।

NFCSF के प्रकाश नाइकनवरे का कहना है कि कोस्ट ऑफ प्रोडक्शन 40 रुपये प्रति किग्रा है, लेकिन अभी दाम 3850 रुपये प्रति क्विंटल हैं। चीनी का एक्सपोर्ट एक्स मील दाम 4300रुपये प्रति क्विंटल है। चीनी का क्लोजिंग स्टॉक 55 लाख टन है। एथेनॉल पॉलिसी का शुगर इंडस्ट्री को पूरा फायदा नहीं मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें