Copper Price Hike: कॉपर की कीमतों में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। LME पर कॉपर के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे है। कॉपर रिकॉर्ड $11297 तक पहुंचा है। US में कॉपर 4 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। सप्लाई से जुड़ी चिंताओं और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच कॉपर की कीमतों में जोश भरा। कॉपर का भाव 5.35 डॉलर के स्तर तक पहुंचा।
