Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। कच्चा तेल का भाव एक दिन में 2.50 फीसदी चढ़ा है और यह लगातार तीसरे दिन दाम $66 प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। दरअसल, ईरान पर ट्रंप के बयान से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। ट्रंप ने कहा कि वह ईरान पर नए प्रतिबंध लगा सकते हैं।इस बीच WTI में भी $63 के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं MCX पर भाव कच्चे तेल का भाव 5400 रुपये के ऊपर कायम है।