Mumbai News: मुंबई में एक 60 साल के शख्स को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) का साइंटिस्ट बनकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आदमी केवल साइंटिस्ट ही नहीं, बल्कि फर्जी नामों से कई बार विदेश यात्रा भी कर चुका था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी, अख्तर हुसैन कुतुबुद्दीन अहमद को शुक्रवार को पकड़ा और अब उसे 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने वर्सोवा में उसके घर पर छापा मारा तो ऐसा सामान मिला, जो किसी जासूसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है।