Get App

Ashish Kacholia Portfolio: सितंबर तिमाही में पांच नए स्टॉक्स पर लगाया दांव, तो चार हुए बाहर! मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Ashish Kacholia Portfolio: कंपनियों को 1% से अधिक होल्डिंग वाले निवेशकों के नाम का खुलासा करना अनिवार्य होता है। सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा होने के बाद सामने आया कि आशीष कचोलिया ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में पांच नए स्टॉक्स जोड़े हैं तो दो का वजन बढ़ाया और पांच में होल्डिंग हल्की की है। वहीं चार स्टॉक्स को या तो पोर्टफोलियो से बाहर निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है। यहां इन सभी स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 3:56 PM
Ashish Kacholia Portfolio: सितंबर तिमाही में पांच नए स्टॉक्स पर लगाया दांव, तो चार हुए बाहर! मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में काफी बदलाव आया।

Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में काफी बदलाव आया। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कचोलिया ने विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) और जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग (Jain Resource Recycling) जैसे नए स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो दूसरी तरफ मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) और वासा डेंटिसिटी (Vasa Denticity) जैसे स्टॉक्स का वजन पोर्टफोलियो में बढ़ाया है। वहीं कुछ स्टॉक्स फिनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) और ब्रांड कॉन्सेप्ट्स (Brand Concepts) जैसे स्टॉक्स में होल्डिंग हल्की की है तो ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures) जैसे कुछ स्टॉक्स को या तो पोर्टफोलियो से या तो निकाल दिया है या होल्डिंग 1% से कम कर दी है।

Ashish Kacholia Portfolio: ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में हुए शामिल

यहां उन स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जो आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में शामिल हुए हैं।

स्टॉक्स  पोर्टफोलियो में कितने शेयर  सितंबर तिमाही में कितनी हिस्सेदारी  मौजूदा भाव
V-Marc 6,61,000 2.7% ₹612.00
Pratham EPC Projects 2,26,245 1.2% ₹183.50
Shree Refrigerations 12,19,513 3.4% ₹261.70
Vikran Engineering 39,30,060 1.5% ₹99.21
Jain Resource Recycling 38,90,762 1.1% ₹355.80

Ashish Kacholia Portfolio: इन शेयरों में बढ़ी होल्डिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें