Credit Cards

अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से क्रूड की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है बाकी कमोडिटीज का हाल

अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलते ब्रेंट का भाव 100 डॉलर के पार निकला है

अपडेटेड Aug 24, 2022 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
बता दें कि अमेरिका की क्रूड इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा गिरी है। अमेरिका में इन्वेंटरी 56.3 लाख बैरल घटी है। US ने SPR से 81 लाख बैरल क्रूड जारी किया था।

कमोडिटी मार्केट के एक्शन पर नजर डालें तो  इस बीच WTI में भी 93 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि कच्चे तेल में शुरुआती तेजी के बाद हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली है और ब्रेंट 0.50 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

बता दें कि अमेरिका की क्रूड इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा गिरी है। अमेरिका में इन्वेंटरी 56.3 लाख बैरल घटी है। US ने SPR से 81 लाख बैरल क्रूड जारी किया था। इधर सऊदी के बयान से भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। सऊदी अरब ने कहा है कि ओपेक प्लस देश उत्पादन घटा सकते है। ईरान डील पर भी OPEC+ की नजर बनी हुई है। सऊदी अरब ने साफ किया है कि क्रूड के उत्पादन कटौती का फैसला में मौजूदा हालात के मुताबिक लिया जाएगा।

बता दें कि 5 सितंबर को OPEC+ देशों की बैठक होगी। OPEC+ देश तय लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहे हैं । जुलाई में OPEC+ ने 29 लाख BPD उत्पादन किया है।


इस बीच नेचुरल गैस की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में नेचुरल गैस की कीमतों में 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं 1 महीने में इसमें 7 फीसदी की तेजी आई है जबकि 1 साल में यह 39 फीसदी उछला है।

सोने-चांदी के चाल पर नजर डालें तो बुधवार को लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर सोना -चांदी लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। सोने का भाव आज भी 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे ही है। सुबह के सत्र में सोना 74 रुपए की गिरावट के साथ 51343 रुपए प्रति दस ग्राम ट्रेड कर रहा है।

एमसीएक्स पर सोना आज 1747 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। कल से लेवल से इसमें तेजी देखने को मिली है लेकिन आज यह लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 1,736.55 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी ज्‍यादा है।

यह भी पढ़ें- SecMark Consultancy ने हिट किया 52 वीक हाई, बोनस इश्यू के खबर ने स्टॉक को लगाए पंख

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।