24 अगस्त यानी आज के शुरुआती कारोबार में सेकमार्क कंसल्टेंसी लिमिटेड (SecMark Consultancy Ltd) के स्टॉक 10 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 250.45 रुपये का 52 वीक हाई छुते नजर आए। कंपनी के बोर्ड ने बोनस इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है जिसके चलते यह शेयर जोश में नजर आ रहा है।
कंपनी ने बताया है कि उसकी 23 अगस्त 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में प्रति 2 इक्विटी शेयरों पर 3 फुली पेडअप शेयरों के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों के मंजूरी के अधीन है।
इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के लिस्टिंग को बीएसई लिमिटेड के SME प्लेटफॉर्म से माइग्रेट करके बीएसई और एनएसई के मैन बोर्ड पर लिस्ट कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि बीएसई और एनएसई के मैन बोर्ड पर लिस्ट होने के लिए अभी कंपनी को शेयर धारकों और इन दोनों स्टॉक एक्सचेंजों की मंजूरी की जरुरत होगी।
बता दें कि पिछले 6 दिनों से इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में कल तक के करोबारी सत्रों में 56 फीसदी का उछाल देखने को मिली था। इस साल बीएसई में कंपनी के शेयरों में 71 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 110 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमत में 62 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 बजे के आसपास बीएसई पर SecMark Consultancy का शेयर 22.75 रुपये यानी करीब 10 फीसदी की बढ़त के साथ 250.45 रुपये पर नजर आ रहा था। कंपनी का मार्केट कैप 103 करोड़ रुपये है। इसका वर्तमान वॉल्यूम 26,000 शेयरों का है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)