24 अगस्त यानी आज के शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। स्पाइसजेट ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों पर विचार के लिए होने वाली बोर्ड मीटिंग के पहले फंड जुटाने के प्रस्ताव की योजना पर विचार कर रही है।
23 अगस्त को आए अपने एक बयान में स्पाइसजेट के चीफ अजय सिंह ने कहा कि कंपनी दूसरे निवेशकों और एयरलाइंस से निवेश हासिल करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने हवाई बेड़े में 7 और बोईंग एयरक्राफ्ट जोड़ने की तैयारी में है।
बतातें चलें कि हाल के दिनों में स्पाइसजेट की एयरक्राफ्ट में तकनीकी गड़बड़ियों के मामले सामने आए है। जिसकी वजह से एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कंपनी के खिलाफ कार्यवाई भी की है।
अजय सिंह ने आगे कहा कि वह भारत के उद्यन क्षेत्र में अपनी मजबूती को बनाए रखने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी के शेयरहोल्डरों ने पहले ही 1500 -2000 करोड़ रुपये के फंड रेजिंग योजना को मंजूरी दे रखी है। कंपनी में इसमें से कुछ धनराशि जुटा भी ली है।
बताते चलें कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 31 अगस्त 2022 को होने वाली है। इस मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुए चौथी तिमाही और वर्ष के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को विचार और मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा इस बोर्ड मीटिंग में 30 जून 2022 को खत्म हुए पहले वित्त वर्ष के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड रिजल्ट को भी विचार और मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
फिलहाल 12.10 बजे के आसपास स्पाइसजेट का शेयर एनएसई पर 0.45 रुपये यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 46.70 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)