Get App

Edible Oil News:त्योहारों पर नहीं बढ़ेंगे खाने के तेल के दाम, सरकार ने तेल कंपनियों को दिए निर्देश

Edible Oil News:सरकार ने खाने के तेल कंपनियों को निर्देश दिए है कि कंपनियां खाने के तेल की कीमतों में इजाफा ना करें। सरकार ने मार्केट पार्टिसिपेंट्स के साथ बैठक की है जिसमें तेल कंपनियों के खाने के तेल के दाम न बढ़ाने के निर्देश दिए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 1:40 PM
Edible Oil News:त्योहारों पर नहीं बढ़ेंगे खाने के तेल के दाम, सरकार ने तेल कंपनियों को दिए निर्देश
दरअसल सरकार की तेल कंपनियों के सामने दलील दी है कि खाने के तेल का कम, ड्यूटी फ्री इंपोर्ट हुआ।

Edible Oil News:सरकार ने खाने के तेल कंपनियों को निर्देश दिए है कि कंपनियां खाने के तेल की कीमतों में इजाफा ना करें। सरकार ने मार्केट पार्टिसिपेंट्स के साथ बैठक की है जिसमें तेल कंपनियों के खाने के तेल के दाम न बढ़ाने के निर्देश दिए है। बता दें कि सरकार ने हाल ही में खाने के तेल की ड्यूटी बढ़ाई है। सरकार द्वारा बढ़ाई गई खाने के तेल की ड्यूटी 14 सितंबर लागू की गई है।

बता दें कि सरकार की यह बैठक SEA, IVPA और SOPA के साथ हुई है।

दरअसल सरकार की तेल कंपनियों के सामने दलील दी है कि खाने के तेल का कम, ड्यूटी फ्री इंपोर्ट हुआ। अभी सरकार के पास मौजूदा स्टॉक कम से कम 40-45 दिनों तक चलेगा। जिसके चलते कंपनियों को कीमतों में बढ़ोतरी करने की अभी कोई जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि कच्चे और रिफाइंड ऑयल पर कस्टम ड्यूटी 20% बढ़ी है। क्रूड पाम ऑयल पर ड्यूटी 0% से बढ़ाकर 20% हुई है। वहीं क्रूड एडिबल ऑयल पर ड्यूटी 5.5% से बढ़ाकर 27.5% की गई। सोयाबीन, सनफ्लॉवर ऑयल पर ड्यूटी 12.5% से बढ़कर 32.5% हुई जबकि रिफाइंड एडिबल ऑयल पर ज्यूटी 13.75% से बढ़ाकर 35.75% हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें