ओले और बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक किसानों पर कुदरत की मार जारी रह सकती है।मौसम ने करवट क्या ली किसानों की चिंता बढ़ गई। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले की मार ने सोने जैसी तैयार खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद करके रख दिया है । दिल्ली एनसीआर से सटे उत्तरप्रदेश के दुजाना गांव के किसानों को समझ नहीं आ रहा कि वो अपना दुखड़ा किससे रोएं।
