Get App

अमेरिका में ब्याज बढ़ने और चीन से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से कच्चे तेल की तेजी पर लगा लगाम, भाव $90 के नीचे

अमेरिका में ब्याज बढ़ने और चीन से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से कच्चे तेल में दबाव आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 1:12 PM
अमेरिका में ब्याज बढ़ने और चीन से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से कच्चे तेल की तेजी पर लगा लगाम, भाव $90  के नीचे
कच्चे तेल की गिरावट की वजह पर नजर डालें तो महंगाई के खिलाफ फेड की सख्ती कायम है।

कच्चे तेल के भाव में तेज गिरावट देखने को मिल रही है । ब्रेंट का भाव 4% से ज्यादा गिरकर 90 डॉलर के नीचे आया है। अमेरिका में ब्याज बढ़ने और चीन से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से कच्चे तेल में दबाव आया है।

ब्रेंट का भाव 90 डॉलर तक फिसला है जबकि WTI का भाव 82 डॉलर तक गिरा है। वहीं MCX पर क्रूड 6800 के नीचे कारोबार कर रहा है। ब्रेंट की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 6 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में इसमें 0.4 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में 17 फीसदी चढ़ा है जबकि WTI की चाल 1 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में इसमें 2.5 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में 9.5 फीसदी चढ़ा है।

MCX क्रूड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में इसमें 5 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में 19 फीसदी चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें